August 9, 2025

सिर फोड़ा.. महिलाओं को पीटा.. गाड़ी तोड़ी, फिर भी कार्यवाही नहीं, पीड़ित ने लगाई कप्तान से गुहार

 सिर फोड़ा.. महिलाओं को पीटा.. गाड़ी तोड़ी, फिर भी कार्यवाही नहीं, पीड़ित ने लगाई कप्तान से गुहार

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– योगी राज में यूं तो कानून का राज है, लेकिन गणपति विसर्जन के दौरान दबंगों ने जिस तरह कानून को अपने हाथ में लिया और पुलिस ने कार्यवाही नहीं की, उससे लगता है कि थाना पुलिस में शायद सरकार और पुलिस कप्तान का खौफ नहीं रहा।
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नईबस्ती का है। जहां मंगलवार को गणपति विसर्जन करने परिवार के साथ आपे से जा रहे उन्नावगेट निवासी दीपक शुक्ला का फिल्टर चौराहे पर बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने वाले दबंगों से मुंहवाद हो गया। आरोप है कि दर्जन भर दबंगों ने दीपक शुक्ला व उनके साथ मौजूद महिलाओं , बच्चों आदि पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। आपे गाड़ी भी तोड़ दी।
इसी दौरान वहां मौजूद अभिषेक बाल्मीकि ने जब महिलाओं व बच्चों को पिटते देखा तो उससे न रहा गया और वह बचाने के लिए बीच में कूद पड़ा। दबंगों ने अभिषेक पर भी ताबड़तोड़ हमले कर दिए, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा , आरोप है सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से हमलावरों को भगा दिया। बाद में कुछ लोगों ने घायल अभिषेक व महिलाओं को अस्पताल पहुँचाया।
आखिर पुलिस ने हल्के में क्यों ली घटना!
इतना बवाल होने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग में कार्यवाही की, यह किसी की समझ नहीं आ रहा है। चर्चा है कि कोतवाली के एक सब इंस्पेक्टर की भूमिका मामले को हल्का करने में रही।

कप्तान ने लगाई फटकार
पीड़ित अभिषेक बाल्मीकि व दीपक शुक्ला का परिवार आज पुलिस की भूमिका के खिलाफ पुलिस कप्तान से मिला और पूरी हकीकत बताई। एसएसपी ने तुरंत कोतवाली से जानकारी लेते हुए कड़ी फटकार लगाई , उन्होंने पीड़ितों की रिपोर्ट सही धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

Bureau