August 13, 2025

श्री संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का अंतिम दिन हुआ भव्य समापन, मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी संदीप सरावगी

 श्री संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का अंतिम दिन हुआ भव्य समापन, मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी संदीप सरावगी

श्री संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का अंतिम दिन हुआ भव्य समापन, मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी संदीप सरावगी

श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–रामराजा सरकार ओरछा धाम के आशीर्वाद एवं श्री सखी के हनुमान जी के अनुकंपा से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रक्सा टोल टैक्स स्थित शिव मंदिर रामगढ़ धाम पर सात दिवसीय श्री संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन। कथा व्यास पंडित शिवम शास्त्री महाराज के मुखारबिन्द से कथा प्रारंभ पारक्षित जन्म सुखदेव जन्म, विदुर जी कथा, शिव विवाह, राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म, श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, कंस वध, रुक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र, कथा विश्राम, का लोगों ने श्रवण किया। कथा व्यास पंडित शिवम शास्त्री महाराज ने कहा की यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मन वांछित फल प्रदान करते है श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद्भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। शिवरात्रि के पावन अवसर पर एवं श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने कहा की अहंकार विनाश का कारण है, भागवत कथा मनुष्य को अहंकार रहित जीवन जीने की कला सिखाती है। ऐसे में सभी को इसे रुचि के साथ सुनकर समझने व अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। डॉ.संदीप सरावगी ने कहा कीसंघर्ष सेवा समिति लगातार निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र सेवा, गौ सेवा, के लिए समर्पित है। तन, मन, धन से मानव सेवा के लिए वचन बद्ध हूं।हर वर्ष महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव मंदिर में चमत्कारिक रूप नाग देवता प्रकट होते हैं। जिनके दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में आते हैं। श्रीमद्भागवत कथा अवसर पर राजेंद्र प्रधान रक्सा, जीतू प्रधान ढकोली, प्रदीप सिंह, पुष्पेंद्र यादव, अनूप, पवन गोयल एवं संघर्ष सेवा समिति की ओर से जिला महानगर अध्यक्ष, अजय राय, जिला ग्रामीण अध्यक्ष इं विनोद वर्मा, महेंद्र रजक, राकेश अहिरवार, राजू सेन, महेंद्र रायकवार, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव आदि सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में आभार वीरू एवं कार्यक्रम आयोजक कालीचरण महाराज द्वारा व्यक्त किया गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in