March 15, 2025

प्रेमिका नहीं सह पाई प्रेमी की जुदाई, प्रेमी की हत्या के एक माह बाद उसने भी कर ली खुदकुशी

 प्रेमिका नहीं सह पाई प्रेमी की जुदाई, प्रेमी की हत्या के एक माह बाद उसने भी कर ली खुदकुशी

प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की 9 जून को गाँव के तीन युवकों ने कर दी थी नृशंस हत्या

अयोध्या:(अलीम कशिश)–राम की नगरी अयोध्या से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां अपने प्रियतम की जुदाई न बर्दाश्त कर पाने वाली एक प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या के एक माह बाद जहर खाकर खुदकुशी कर ली । यह दर्दनाक घटना अयोध्या जनपद के थाना पूराकलंदर अंतर्गत ग्राम अंजना पूरे माफीदार का है ।


बतातें चलें कि 22 वर्षीय प्रेमिका का प्रेमी विकास यादव निवासी ग्राम रामपुर हलवारा कोतवाली अयोध्या विगत 9 जून को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव अंजना पूरे माफीदार आया था वहाँ गाँव के ही तीन युवकों ने उसे प्रेमिका के साथ देख लिया जिस पर उन तीनों युवकों ने प्रेमी विकास को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई । प्रेमी की हत्या के उपरांत उसके वियोग में घुट-घुट कर जी रही प्रेमिका अपने प्रेमी की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकी अन्ततः उसने भी सोमवार को लगभग चार बजे कोई जहरीला पदार्थ खा लिया । युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज दर्शननगर रेफर कर दिया आनन फानन में युवती को मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुका था वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । यूँ हुआ एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत ।

Bureau