युवती ने शादी का झांसा देकर होटल युवक पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक कुकर्म करने का आरोप लगाया

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)-थाना नूरपूर इलाके की रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर नगर के इंडियन होटल और जलसा रैस्टोरैंट में ले जाकर एक युवक पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक कुकर्म करने का आरोप लगाया है। वही नूरपूर पुलिस मुकदमा दर्ज कर होटलो के रिकॉर्ड भी खंगालने में लगी हुवी है। वही आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना नूरपूर इलाके के गांव रहटा बिल्लोच इलाके का है। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दिए प्रर्थना पत्र में आरोप लगाते हुवे बताया, की गांव के ही अजरुदीन सैफी,ने मुझसे शादी करने का झांसा देकर नूरपुर के इंडियन होटल में और जलसा रेस्टोरेंट में ले जाकर पिछले 1 वर्ष से मेरे साथ शारीरिक संबंध व अप्राकृतिक कुकर्म करने का आरोप लगाया है।
इतना ही नह पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने मेरी अश्लील वीडियो बना रखी है जिन्हें बार बार वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कई बार मेरी मर्जी के खिलाफ मेरा गर्भपात भी कराया । पीड़ित ने बताया कि अब अजरुद्दीन शादी से मुकर गया है। पीडिता ने बताया कि आरोपी मेरी वीडियो वायरल करने की धौस देकर मुझसे करीब एक लाख रुपये भी हड़प कर चुका है।
जब मेरे पिताजी ने 25, 10, 2022 को सुबह इनसे निकाह के लिए बात की तो अजहरुद्दीन के भाई सिराजुद्दीन व अरमान, चाचा आकिल ने गाली-गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी। वहीं पीड़िता की तहरीर के आधार पर नूरपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं नूरपुर के इंडियन होटल में नूरपुर पुलिस ने जाकर मौके पर जांच पड़ताल की।
सवाल यह उठता है कि नूरपूर के होटलो में कमरे तक किराये पर दिए जाते है जिनका कोई रजिस्ट्रेशन तक उनके पास नही है। नूरपूर में जिस्म फ़रोसी के कारोबार की चर्चाएं लगातार हो रही है लेकिन अभी तक प्रशासन की और से एक भी होटल पर कार्यवाही नही की गई है जो सोचने वाला विषय है।