September 19, 2025
Breaking

बिजनौर सर्विलांस टीम द्वारा पकड़े गए गिरोह का एसपी ने किया पर्दाफाश

 बिजनौर सर्विलांस टीम द्वारा पकड़े गए गिरोह का एसपी ने किया पर्दाफाश

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर की स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 4 शातिर चोर, चोरी किये गये भिन्न-भिन्न कम्पनी के 52 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप (कुल कीमत करीब 10 लाख रूपये व अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार एसपी ने प्रेस वार्ता कर चोर गैंग गिरोह का किया पर्दाफाश।

दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह द्वारा जनपद में मोबाइल चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी, नगर के निकट पर्यवेक्षण मे स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के बाईपास रोड रेलवे फाटक के पास ग्राम बक्शीवाला से अभियुक्त शावेज,आदिल,कासिफ और खालिद को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों के कब्जे से भिन्न-भिन्न कम्पनी के 52 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप एचपी कम्पनी के 02 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस और 02 चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया है।


अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी मेरठ, बिजनौर व आसपास के जनपदों में घूम-घूम कर रेकी करके अलग अलग जगहों से मोबाईल व लेपटॉप चोरी करते है और इनका साथी खाली दिन जिस की दुकान धामपुर में हैं चोरी कर उसे भेजते हैं।

Bureau