September 19, 2025
Breaking

बालाजी रोड स्थित भानी देवी इंटर कॉलेज के पीछे खाली प्लाटों पर कब्जे का खेल शुरु

 बालाजी रोड स्थित भानी देवी इंटर कॉलेज के पीछे खाली प्लाटों पर कब्जे का खेल शुरु


-एक दर्जन प्लाटों पर पेंट से लिख दिया अपना नाम ,लोगों में दहशत
-नगर विधायक की आड़ में बिल्डर कर रहे हैं बिके हुए प्लाट पर कब्जा करने का खेल,
-भाजपा का झंडा लगे गाड़ियों में आकर लोग कर रही है कब्जे का प्रयास

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अवैध कब्जा करने वालों पर बुलडोजर चलवा रहे हो, लेकिन झांसी में ठीक इसके विपरीत हो रहा है। जब सत्ता से जुड़े लोग इस खेल में शामिल होते हैं तब पुलिस प्रशासन या तो अनदेखी करता है या उदासीन हो जाता है इससे सत्ता से जुड़े लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने के हौसले बुलंद हो रहे हैं। प्रशासन सत्ता की आड़ में दूसरों के प्लाटों पर अवैध कब्जे करने का खेल शुरू हो गया है ताजा मामला बालाजी रोड स्थित भानी देवी इंटर कॉलेज के पीछे अयोध्या पुरी कॉलोनी का है इस कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाए कार से आकर लोगों ने बाउंड्री बने प्लाटों पर काली पेंट से अपना नाम लिख दिया सबसे महत्वपूर्ण बात है कि प्लाट पर काले पेंट से दिनेश खुराना नाम लिख दिया गया है ,जबकि मोबाइल नंबर किसी और के लिखे गए हैं ।प्लॉट मालिकों को जब आसपास के लोगों ने जानकारी दी तो प्लाट मालिकों में हड़कंप मच गया । दरअसल इससे पहले भी इस तरह का खेल किया गया था कुछ प्लाटों पर नाम नंबर लिख दिए थे। कहा जाता है कि दो लाख रुपये प्लाट मालिकों से लेकर मामला निपटा दिया गया । जो काम कभी समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग करते थे अब वही अवैध कब्जा करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पूरे खेल में नगर विधायक का नाम लिया जा रहा है जबकि नगर विधायक को इससे कोई लेना-देना नहीं है। यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि जिन लोगों ने कई साल पहले पैसे देकर प्लाट खरीदे थे उनका तहसील से दाखिल खारिज हो चुका है। मामले की पुलिस एवं पोर्टल पर शिकायत की गई है अब यह देखना है कि इस मामले में पुलिस एवं प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in