बांसी इंटरमीडिएट कालेज के बच्चों का भविष्य गर्त में पढ़ाई की जगह लात, घूंसा, जूता, चप्पल और बेल्ट चलाते छात्र देखें वीडियो

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–बांसी इंटरमीडिएट कालेज के बच्चों का भविष्य गर्त में पढ़ाई की जगह लात, घूंसा, जूता, चप्पल और बेल्ट चलाते छात्र
इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी के छात्रों के एक गुट ने शनिवार को विद्यालय गेट पर एक छात्र की जमकर धुनाई की, यह कोई पहली घटना नहीं है ऐसी घटना यहां आम बात है कॉलेज का अनुशासन शून्य हो चुका है , यहाँ आए दिन विवाद होते हैं, गत दिवस विद्यालय के एक कर्मचारी के साथ छात्रों ने अभद्रता की थी, इस विद्यालय में छात्र के साथ छात्रायें भी पढ़ती हैं क्योंकि बांसी में बालिकाओं के लिए कोई बालिका विद्यालय नहीं है, ऐसे माहौल में अभिभावक अपनी लड़कियों को कलेजे पर पत्थर रखकर मजबूरन कॉलेज पंहुचाते है, शासन प्रशासन के अधिकारियों को इस ओर अवश्य ध्यान देना चाहिए नहीं तो छात्र/छात्राओं का भविष्य चौपट हो जाएगा और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी दोषी होंगे