वांछित चल रहे कुख्यात बदमाशों को वन विभाग ने धर दबोचा

लखीमपुर खीरी।: (नूरुद्दीन) वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए फिल्ड डायरेक्टर संजय पाठक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत सम्पूर्णानगर वन रेंज को बड़ी सफलता हाथ लगी। वन विभाग ने पिछले काफी समय से वांछित चल रहे कृष्ण सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह, तोता सिंह पुत्र छिन्दर सिंह निवासी टाटरगंज थाना हजारा पीलीभीत को गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी था और इस पर गंभीर धाराओं में प्रत्येक के उपर 5-5 मुकदमे दर्ज हैं. यह अपराधी पिछले काफी समय से वन विभाग की टीम को गुमराह करते हुए फरार चल रहा था।
इस अपराधियों पर ये है धाराएं जिनमें चल रहे थे फरार।
आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26.41 / 42 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 51 ( 1 ) के तहतं कई मामले दर्ज हैं. वन विभाग की टीम इन मामलों में अभियुक्त की काफी समय से तलाश कर रहा था और अभियुक्त इन मामलों में वन विभाग की पकड़ से बाहर था. वहीं बीते कुछ दिन पहले लड़ाई झगडे में हजारा पीलीभीत पुलिस ने इन व्यक्तियों का चालान कर दिया था वही न्यायिक हिरासत से जमानत पर छूट कर आतें ही जैसे खजुरिया तिराहे पर पहुंचे तभी सम्पूर्णानगर वन विभाग की टीम ने तिराहे पर ही उन अपराधियों को पकड़कर जेल भेज दिया। इस दौरान सत्यप्रकाश वन दरोगा सम्पूर्णानगर रेंज, भूपेन्द्र कुमार वन रक्षक बमनपुर, भगीरथ बीट , अजय कुमार वन रक्षक टाटरगंज बीट,दीपक तोमर एस.टी.पी. एफ. जवान, प्रदीप कुमार सुनील कुमार आदि वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।