November 15, 2025
Breaking

वर्तमान सरकार में सपाइयों का खौफ साफ नजर आ रहा इसलिए फर्जी मुकदमें फंसा रही : आर एस कुशवाहा

 वर्तमान सरकार में सपाइयों का खौफ साफ नजर आ रहा इसलिए फर्जी मुकदमें फंसा रही : आर एस कुशवाहा

समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश भरा

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक एक स्थानीय में होटल में निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान की उपलब्धियों को बताते हुए मुख्य अतिथि सदस्यता अभियान के प्रभारी पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है इसीलिए बुंदेलखंड की जनता समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है उन्होंने कहा कि जनपद में सदस्यता अभियान सफल रहा उसमें हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ली इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव नजदीक है वर्तमान सरकार में समाजवादी पार्टी का खौफ जगजाहिर हो रहा है जिस तरह समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा रही है उन्होंने कहा कि कि ये जो जुमलेबाजों की सरकार चल रही है, जिन्होंने बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन पिछले पांच साल की यूपी सरकार हो या केंद्र की सरकार, कहीं कोई वादे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के कहा की नगर निकाय चुनाव समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से लडेगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सतीश जतारिया, पूर्व मंत्री अजय सूद, पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्ज़ा करामत बेग, ललितपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती ज्योति लोधी, विधान सभा प्रत्याशी सीता राम कुशवाहा, राहुल सक्सेना, विजय झासिया, नरेन्द्र झाँ, राम सेवक पाल, अरविंद वशिष्ठ, श्रीमती मीरा रायकवार, श्रीमती दीपावली रायकवार, डा रघुवीर चौधरी, एडवोकेट चन्द्रभान आदिम, चांद राईन, राकेश पहलवान, संजय पाल, प्रदीप कुशवाहा, पीताम्बर पटेल, प्रज्वल यादव, राहुल महाल्या, प्रेम वाल्मीकि, जयदेव शिवहरे, शैंकी कन्नौजिया , मनोज कोरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन आरिफ खान ने किया आभार जिला महासचिव के के सिंह यादव ने व्यक्त किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in