August 13, 2025

समाजसेवी डाॅ० संदीप की ख्याति पहुँची देश की आर्थिक राजधानी

 समाजसेवी डाॅ० संदीप की ख्याति पहुँची देश की आर्थिक राजधानी

समाजसेवी कार्यों को देखते हुए मुम्बई से प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुँचा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– विगत कई वर्षों से जनपद में गहोई वैश्य समाज के समाजसेवी संदीप सरावगी जनसेवा का कार्य कर रहे हैं जनपद और आसपास के क्षेत्रों में डाॅ० संदीप सरावगी को उत्कृष्ट समाजसेवी के रूप में जाना जाता है जनपद के साथ प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर संदीप सरावगी को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। संदीप सरावगी की ख्याति को देखते हुए महाराष्ट्र से एक प्रतिनिधिमंडल संघर्ष सेवा समिति कार्यालय डॉ० संदीप से मुलाकात करने पहुँचा और उनके कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की साथ ही उन्होंने बताया महाराष्ट्र के भी कई जिलों में गहोई वैश्य और अन्य समाज के लोग संदीप सरावगी को जानने लगे हैं। भुसावल से आए सीनियर सेक्शन इंजीनियर संत शरण गुप्ता ने कहा गहोई वैश्य समाज में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो इस स्तर पर समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं यह हमारे समाज के लिए गर्व का विषय है हमें अवश्य ही समाज के ऐसे लोगों का उत्साहवर्धन करना चाहिए जिससे हमारे आगे आने वाली पीढ़ी भी इसके लिए प्रेरित हो। मुंबई से आये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य अर्जुन गुप्ता ने कहा यह बड़े हर्ष का विषय है कि गहोई वैश्य समाज से कोई युवा समाज सेवा के क्षेत्र में इतना सराहनीय कार्य कर रहा है यह देख कर संपूर्ण समाज को प्रेरणा मिली है महाराष्ट्र का गहोई वैश्य समाज संदीप सरावगी के साथ कंधे से कंधा मिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इस दौरान आए हुए प्रतिनिधि मंडल का आभार व्यक्त करते हुए डाॅ० संदीप सरावगी ने कहा वैश्य वर्ग प्रारंभ से ही असहायों की सेवा करने का कार्य कर रहा है लेकिन अधिकांश लोगों समाज सेवा एक सीमित क्षेत्र तक ही उपलब्ध रहती है वर्षों से मैं अपने साथियों के साथ समाज सेवा का कार्य कर रहा हूँ लेकिन यह आज ज्ञात हुआ कि अच्छे कार्यों की चर्चा वहां तक पहुंचती है जहां तक आप सोच भी नहीं सकते महाराष्ट्र से आए प्रतिनिधिमंडल से वार्तालाप कर आज यह महसूस हुआ कि वास्तव में नर सेवा ही नारायण सेवा है। उक्त अतिथियों के साथ मुंबई से घाडगे जी एवं सहदेव पाटिल भी प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित रहे। इस दौरान संघर्ष सेवा समिति से महानगर अध्यक्ष अजय राज, राजू सेन, संदीप नामदेव, महेन्द्र रायकवार, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, ललित रायकवार, हाजरा रब, अब्दुल रब एवं मीना मसीह आदि उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in