बिजनौर के रामलीला मैदान में विजय दशमी के अवसर पर रावण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के रामलीला मैदान में विजय दशमी के अवसर पर रावण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान रामलीला में लोगों की भारी भीड़ जमा थी। पुलिस ने रावण दहन के दौरान रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम कर रखे थे।
आपको बता दे कि देश के हर हिस्से में जहाँ दशहरा यानि विजय की दशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बिजनौर रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन किया गया। साथ ही लोगों ने छुट्टी होने के चलते अपने-अपने परिवारों के साथ रामलीला और मेले का लुत्फ भी उठाया। वहीं, बिजनौर जिले के रामलीला मैदान में रावण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया। दहन के दौरान उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, बीजेपी विधायक सूची चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने रॉकेट छोड़कर रावण का पुतला फूंका। रावण दहन के दौरान मैदान में लाखों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने रावण दहन के दौरान रामलीला में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम कर रखे थे।