जनप्रतिनिधियों को खीरी रेलवे स्टेशन के लिए किए गए ट्वीट का हुआ असर,

लखीमपुर खीरी:(चांद मियां)–ज्ञात हो कि कस्बा खीरी जो लगभग 50हजार की आबादी वाला कस्बा है वा आस पास के गांव की आबादी तकरीबन एक लाख के आस पास है जो खीरी कस्बे में मौजूद रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा करते थे लेकिन जब से आमान परिवर्तन का कार्य हुआ तबसे कस्बे का रेलवे स्टेशन हाल्ट में तब्दील हो गया यही से लोगों को मुश्किलात का सामना करना शुरू हो गया हाल्ट में तब्दील होने की वजह से यहां पर जो भी जरूरी सहूलियत थी वो भी धीरे धीरे गायब होने लगी अब मोजूदा समय में सहूलियत के नाम पर केवल टूटे दरवाजे,टूटी हुई खिड़की ,ना ही पीने के लिए पानी ,ना ही बैठने के लिए कोई बेंच बची हुई है हर तरफ वीरान सा नजारा देखने को मिलता है।
जहा पहले हर वक्त चहल पहल रहती थी आज मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध ना होने की वजह से कस्बे का रेलवे स्टेशन गुमनाम हो गया है इसी गुमनाम हालत में पहुंचे रेलवे स्टेशन के लिए कस्बे के समाजसेवी डा सलीम खान ने कई जनप्रतिनिधियों को ट्वीट के जरिए रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग की थी जिसका संज्ञान लेते हुए रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई पानी की व्यवस्था लोगों के बैठने की व्यवस्था वा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया डी सी आई ,सुबोध सिंह वह रेलवे के हाल्ट के ठेकेदार ने ये जानकारी दी कि जल्द ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएगी।