प्रधान बहू को दबंगों ने पीटा, पेट में पल रहे बच्चे की मौत

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)– प्रधान बहू को दबंगों ने पीटा, पेट में पल रहे बच्चे की मौत
हमीरपुर – पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट,
जिसमें एक पक्ष ने ग्राम प्रधान के भतीजे को लाठी डंडों से पीटकर फोड़ा सिर किया लहूलुहान,
देवर को लहूलुहान हालत में देख बचाने आई प्रधान की गर्भवती बहू ने किया विरोध किया तो आरोपितों ने गर्भवती के पेट में मारा घूंसा,
जिससे बहू के पेट में पल रहे बच्चे की हुई मौत, मार पीट का वीडियो हुआ वायरल,
फिलहाल पुलिस ने महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा,
मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र का।