August 9, 2025

जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही सरकारी योजनाओं का किया ताबड़तोड़ निरीक्षण हर घर नल योजनाओं के कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य ठेकेदार एवं प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए आदेश

 जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही सरकारी योजनाओं का किया ताबड़तोड़ निरीक्षण हर घर नल योजनाओं के कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य ठेकेदार एवं प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के लिए आदेश

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–- गुरसराय में हर घर नल योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी के निरीक्षण के दौरान समय पर कार्य पूर्ण न होने पर मुख्य ठेकेदार एवं प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश दिये तो अपने सामने ही प्रोजेक्ट मैनेजर को गुरसराय पुलिस के सुपुर्द किया। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसराय में स्थानांतरित हुये चिकित्सक द्वारा सरकारी आवास खाली न कर प्राईवेट प्रेक्टिस करने पर एवं चिकित्सक द्वारा स्थानांतरित के बाद आवास न छोड़े जाने तक सीएमओ से जांच कर अर्थ दण्ड की वसूली के आदेश दिये।
नगर गुरसराय में पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु पेयजल टंकियों का निर्माण चल रहा है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर पेयजल योजना का तीन बार निरीक्षण किया गया लेकिन कार्य में लापरवाही एवं कच्छप गति से चल रहे कार्य को देखते हुये आज उनके तेवर बिल्कुल बदले ही नजर आये। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर की कड़ी फटकार लगाते हुए वहां उपस्थित गुरसराय थानाध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी को साथ ले जाने के निर्देश देते हुये जल निगम के जेई से मुख्य ठेकेदार सहित प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने एवं सरकार की मंशा के अनुसार समय से कार्य न करने पर तत्काल एफआईआर करने के आदेश दिए।

Bureau