जिलाधिकारी ने भूजल संरक्षण के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

16 से 22 जुलाई तक मनाया जा रहा है भू जल सप्ताह।
रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने 16 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक मनाये जा रहे भू जल सप्ताह के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने तथा भूगर्भ जल स्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर से बहल्ला और सैंजनी सहित विभिन्न नदियों के संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहल्ला नदी पर कर्नाटक के धारवाड़ के मॉडल के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से जल संरक्षण डाइक बनाने हेतु कार्य कराया जा रहा है।
आमजन में जागरूकता लाने के लिए जगह-जगह पानी पंचायतों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण की जरूरतों के बारे में जागरूक बनाते हुए उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जा रही है ताकि भावी पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जा सके साथ ही इस संसाधनों के दोहन को रोकने के लिए भी आमजन की भागीदारी के साथ प्रभावी कदम उठाए जा सकें। जनपद में तालाबों को पुनर्जीवित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं साथ ही सरकारी एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी प्रभावी तरीके से लागू कराया जा रहा है।
इन सभी प्रयासों का एकमात्र उद्देश्य यही है कि बारिश के जल को अधिकतम मात्रा में संग्रहित कर के भूजल स्तर में सुधार लाया जा सके। चमरौआ विकास खंड के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं ताकि इस विकास खण्ड को डार्क जोन से यथाशीघ्र बाहर निकाला जा सके। भूजल सप्ताह के दौरान जागरूकता वाहन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बारिश के पानी को सुरक्षित करने तथा अनावश्यक रूप से जल की बर्बादी को रोकने के लिए जागरूक करेगा।
भूगर्भ जल विभाग के कार्मिकों द्वारा गांव गांव जाकर चौपाल और नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से हैंड पंप से निकलने वाले स्वच्छ पेयजल के सही उपयोग के तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है वहीं बारिश के पानी को विविध प्रकार से सुरक्षित करने और सिंचाई सहित अन्य जरूरतों में इस बारिश के पानी का प्रयोग करने के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा रवाना किये जाने के बाद भूगर्भ जल विभाग की टीम ने जागरूकता वाहन के साथ विकासखंड सैदनगर, स्वार और बिलासपुर के विद्यालयों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर बच्चों और वयस्कों को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी तथा कहा कि वह अपने आसपास के लोगों को भी बारिश के पानी को सुरक्षित करने तथा हैंडपंप से निकलने वाले स्वच्छ पेयजल की अनावश्यक बर्बादी न करने के लिए प्रेरित करें क्योंकि पानी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और अगर हम सभी लोग मिलकर पानी का संरक्षण नहीं करेंगे और इसका दुरुपयोग नहीं रुकेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियों के सामने जल संकट की भयंकर समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
टीम द्वारा सभी बच्चों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। जिलाधिकारी द्वारा जागरूकता वाहन रवाना करने के दौरान अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल मुरादाबाद श्री सौरभ शाह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।