जिलाधिकारी ने किया उपनिबंधक कार्यालय सदर द्वितीय का औचक निरीक्षण, दलालों में मची खलबली

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)–जिलाधिकारी ने किया उपनिबंधक कार्यालय सदर द्वितीय का औचक निरीक्षण, दलालों में मची खलबली, कार्यालय की प्रत्येक परिस्थिति में शुचिता बरकरार रखे जाने के निर्देश, दलालों के हस्तक्षेप पर की जाए कार्यवाही,जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान पकड़े गए 09 व्यक्तियों की नगर मजिस्ट्रेट ने की जांच, 02 विटनेस पाए गए, जो निर्दोष हैं। शेष 07 दलालों के विरुद्ध की कार्यवाही, भेजा जेल,रजिस्ट्री की औचक जांच कर दिए एसीएम को मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश, गड़बड़ी पाए जाने पर होगी कार्यवाही,उप निबंधक कार्यालय सदर द्वितीय के औचक निरीक्षण पर साफ सफाई की व्यवस्था को और बेहतर किए जाने के निर्देश,कार्यालय में आने वाले क्रेता- विक्रेता सहित अन्य कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा उप निबन्धक कार्यालय, सदर द्वितीय, झॉसी का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि समस्त अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुने और उनका समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यालय अधीक्षक को भी ताकीद करते हुए कहा कि समय-समय पर कर्मचारियों की समय से उपस्थिति की जांच करें और विलंब से आने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उप निबंधक कार्यालय सदर द्वितीय का औचक निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कार्यालय की शुचिता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यालय में दलालों के प्रवेश पर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। भविष्य में यदि औचक निरीक्षण के दौरान दलालों द्वारा कार्य संपादित होता पाया जाता है तो इस प्रकार के कृत्य पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान उप निबंधक से अब तक हुई रजिस्ट्री के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं कार्यालय में उपलब्ध विक्रय अभिलेखों की रैण्डमली जांच की। कार्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने की गई रजिस्ट्री में विक्रय विलेख में अंकित क्रेता-विक्रेता एवं गवाहनों से भी वार्ता की। कार्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक विक्रय अभिलेख, जो कि खेतीहर भूमि से सम्बन्धित था, के सम्बन्ध में अपर उप जिलाधिकारी श्री अतुल कुमार को निर्देश दिए गए कि वे उक्त भूमि का मौके पर जाकर निरीक्षण कर भूमि के खेतीहर होने/आबादी होनेे की गंभीरता से जांच करें तथा स्टाम्प ड्यूटी की गणना किस प्रकार की गई है आदि विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में जांच करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि कार्यालय में उपस्थित समस्त व्यक्तियों से वार्ता करते हुए रजिस्ट्री हेतु आये विक्रेता, क्रेता एवं गवाहनों को छोड़कर अन्य बाहरी व्यक्तियों की जांच की जाए एवं यदि उक्त बाहरी व्यक्तियों द्वारा कार्य की शुचिता को दूषित करने का कार्य किया जा रहा हो, तो ऐसे दलाल व्यक्तियों पर कड़़ी कार्यवाही की जाए।
नगर मजिस्ट्रेट श्री अंकुर श्रीवास्तव द्वारा जांच के दौरान 09 दलाल पाए गए। सभी की विस्तृत जांच की गई । जांच दौरान पकड़े गए 09 व्यक्तियों में 02 व्यक्ति विटनेस के रूप में पाए गए जो निर्दोष है शेष अन्य 07 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।
निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट श्री अंकुर श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी श्री अतुल कुमार, तहसीलदार खनिज श्री घनश्याम आदि उपस्थित रहे।