जिलाधिकारी ने सीडीओ के साथ विकासखंड कबरई में कर्मचारी कॉलोनी आवासों का औचक निरीक्षण किया

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा में जिलाधिकारी मनोज कुमार नें सीडीओ चित्रसेन सिंह के साथ विकासखंड कबरई में कर्मचारी कॉलोनी आवासों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाली, हेडपंप, ओपन जिम, पार्क, बाउंड्री वाल, नाला आदि जगह को देखा तथा गंदगी पाए जाने पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया। इस मौके पर कॉलोनी परिसर की साफ-सफाई कराई गई तथा हैण्डपंप सही कराने व ओपन जिम बनाने के खंड विकास अधिकारी को तथा नाला एवं बाउंड्री वॉल बनाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका महोबा को दिए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ राहुल पांडे, नगर पालिका ईओ महोबा, विकास खंड कबरई के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।