August 11, 2025

नाव हादसे में मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन ने दीया 4-4 लाख का मुआवजा

 नाव हादसे में मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन ने दीया 4-4 लाख का मुआवजा

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:( एकरार खान)–ख़बर गाजीपुर से है।जहां रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में 31 अगस्त को हुए नाव हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी जिसमें 5 बच्चे भी शामिल थे।घटना का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था और जिला प्रशासन को तत्काल राहत का निर्देश दिया था।कल सभी 7 शवों का जिला प्रशासन ने अंतिम संस्कार कराया था। आज जिलाधिकारी एम पी सिंह और एमएलसी विशाल सिंह की उपस्थिति में सभी 7 मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा दिया गया।बता दें 31 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया था और बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री भी बांटी थी।इसी दिन शाम को जनपद में नाव हादसा हो गया था जिनके पीड़ितों को आज मुआवजा दिया गया है।कल 1 सितम्बर को जनपद में एक और दर्दनाक हादसा हुआ था जब जखनियां क्षेत्र के सोफीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से माता-पिता और पुत्र तीनों की एक साथ मौत हो गयी।इनके परिजनों को भी 4-4 लाख का मुआवजा दिया जायेगा।

Bureau