September 19, 2025
Breaking

नगर विधायक के बालू माफियाओं के खुलकर विरोध में आने से जिला प्रशासन हुआ सक्रिय

 नगर विधायक के बालू माफियाओं के खुलकर विरोध में आने से जिला प्रशासन हुआ सक्रिय

अगर खनिज विभाग पहले से सक्रिय होता तो सदर विधायक को खुलकर अवैध खनन के मामले में सार्वजनिक रूप से नहीं बोलना पड़ता इससे साफ प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं खनिज विभाग का इन बालू माफियाओं को आरक्षण प्राप्त है जिसके कारण जनपद में इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है।

बालू का अवैध रूप से परिवहन करने वाले डम्फरों पर चला प्रशासन का चाबुक, बालू माफियाओं में हड़कंप

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– अवैध रूप से बिना नंबर प्लेट लगाकर बालू का परिवहन करने वाले डम्फरो के खिलाफ प्रशासन का आज चाबुक चल गया। जिसके चलते करीब दो दर्जन से अधिक बिना नंबर और बिना रॉयल्टी के डंफर जब्त किए गए वही कई डंफर प्रशासन और पुलिस की टीम को देख भाग निकले।


सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल के नेतृत्व में खनिज विभाग, एसपी सिटी, सीओ सिटी नवाबाद और चिरगांव थाना पुलिस बल ने अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान की शुरुआत चिरगांव स्थित रामनगर घाट से शुरू हुई। इस दौरान टीम ने रामनगर घाट से करीब आठ से ज्यादा ऐसे डंफर जब्त किए जिनके नंबर मिटे हुए थे तथा रॉयल्टी नही थी। वही इसके बाद काफिला मेडिकल वाई पास कानपुर चुंगी पहुंचा जहां टीम को देख बालू से भरे डंफर में भगदड़ मच गई। आनन फानन में टीमों ने करीब 18 डंफर बिना रॉयल्टी की जब्त किए। सभी बालू से बहरे डम्फरो को थाना लाकर सीज कर दिया गया है। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया की अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक बिना रॉयल्टी और बिना नंबर के दो दर्जन से अधिक डंफर जब्त किए है। सभी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, ओर जो डंफर भागने में सफल हुए उनके नंबर की पड़ताल कर उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in