September 19, 2025
Breaking

जालसाज महिला का शिकार बना कान्वेंट स्कूल का संचालक, गंदी वीडियो बनाकर जालसाज महिला ने की वायरल।

 जालसाज महिला का शिकार बना कान्वेंट स्कूल का संचालक, गंदी वीडियो बनाकर जालसाज महिला ने की वायरल।

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)_अलीगढ़ में जालसाज महिलाओं का गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है यही कारण है हर रोज तरह-तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही है जालसाज महिलाओं का शिकार वीआईपी लोगों के साथ-साथ समाज के प्रतिष्टित व्यक्तियों को बनाया जा रहा है महिलाओं के जाल में फंसने के बाद महिलाओं के द्वारा उन्हें फिरौती मांग कर हड़काया जाता है जो भी व्यक्ति महिलाओं को पैसे देने में लापरवाही करता है ऐसे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता है अलीगढ़ में एक स्कूल संचालक भी महिला की वीडियो की भेंट चढ़ गया जिसके बाद सारी मान मर्यादा स्कूल संचालक की उतरती हुई वीडियो में नजर आ रही है जिसका प्रभाव खासतौर पर स्कूल पर देखने को मिलेगा। दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के एक कन्वेंनट स्कूल के संचालक का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।


अतरौली नगर के सीमा क्षेत्र स्थित अतरौली अलीगढ़ रोड़ पर संचालन एक कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक द्वारा एक युवती की व्हाटअसप कॉल पर बनायी गयी वीडियो को वायरल कर दिया है। करीब 2 मिनट 52 सैंकेंड की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जाता है कि इस तरह के सैक्स वर्करों का गिरोह मोबाइल फोन पर सक्रिय है। इस कान्वेट स्कूल के प्रबंधक के पास भी इस युवती का फोन आया और अपनी लछछेदार बातों में फसाकर उसको उतना उत्तेचित कर दिया कि वह अपने घर में ही अपने मोबाइल पर अश्लील हरकतें करने लगा। जाल साज महिला ने कांवेंट स्कूल के प्रबंधक की वीडियो तैयार कर ली। बताया जाता है कि पहले वीडियो प्रबंधक के पास भेजी गयी तथा भारी भरकम रकम की मांग की गयी। प्रबंधक से सौदा न पटने पर इस सैक्स वर्कर महिला ने स्कूल के प्रबंधक की वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दी। स्कूल प्रबंधक की इस करतूत से चारों ओर चरचा हो रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in