August 10, 2025

बंका पहाड़ी में रोटावेटर में फसने से युवक की हुई मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 बंका पहाड़ी में रोटावेटर में फसने से युवक की हुई मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– जिला झांसी के ग्राम बका पहाड़ी मै आज बंका पहाड़ी मैं रोटावेटर में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक के परिजन राम रतन द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्राम बंका पहाड़ी निवासी शैलेंद्र कुमार तिवारी से उनकी पहले आपसी बुराई थी जिसके चलते उन लोगों में कम बनती थी।आज जब अजय रोटावेटर के नीचे मिट्टी निकालने के लिए घुसा हुआ था तभी अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ गया जिससे अजय की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in