September 19, 2025
Breaking

बीते दिन युवक का सड़क के किनारे मिला था शव परिजनों ने लगाये हत्या के आरोप

 बीते दिन युवक का सड़क के किनारे मिला था शव परिजनों ने लगाये हत्या के आरोप

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में कोतवाली कुलपहाड़ क्षेत्र के ग्राम मुढ़ारी निवासी भगवानदास उर्फ कल्लू यादव का शव 15 नवंबर को टिकरिया मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिला था घटनास्थल से ही उसकी बाइक बरामद हुई थी। मृतक के परिजनों में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई थी । तो वहीं मृतक की पत्नी भुवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच प्रदर्शन करते हुए पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि टिकरिया गांव निवासी एक युवक 14 नवंबर को उसके घर आया था और पति को अपने साथ ले गया था। आरोप लगाया था कि पहले उसके पति को शराब पिलाई और बाद में हत्या कर शव फेंक दिया। मृतक के परिजनों ने मामले की जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज करते हुए दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उधर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में गहरी चोट बताया गया है। तहरीर के आधार पर दोबारा जांच कराई जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in