September 19, 2025
Breaking

दोस्तों के साथ घर से निकले युवक का मिला शव

 दोस्तों के साथ घर से निकले युवक का मिला शव

  • सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहंुचे, किया हंगामा
  • एएसपी व सीओ के समझाने पर माने परिजन, शव पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा
  • घर से घूमने के लिए सुबह को निकला था मृतक सनोज

कन्नौज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता CP सिंह)–अपने दोस्तों के साथ सुबह को घर से निकला एक युवक का शव मंगलवार की शाम बलनपुर गांव के निकट बने एक ईंट भट्टे के पास पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहंुच गए। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की बात कही। सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ तिर्वा व कोतवाली प्रभारी, फारेंसिक टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुच गई।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बलनपुर गांव का निवासी सनोज (25) पुत्र बासुदेव मंगलवार की सुबह गांव के ही अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने को निकला था। इसके बाद उसका पता नहीं चला। शाम पांच बजे के करीब गांव के निकट स्थित ईंट भट्टे के पीछे उसका शव पाया गया। पुत्र का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहंुच गए। पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहंुचे एएसपी अरविन्द कुमार, सीओ तिर्वा शिवप्रताप सिंह ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक परिजन हंगामा काटते रहे। बाद मंे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मामले मंे तिर्वा कोतवाली प्रभारी महेश वीर सिंह ने बताया कि अभी तक हत्या की बजह सामने नहीं आई है। युवक के मुंह व नाक से खून निकला है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही बजह पता चल सकेगी। परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in