दहेज में 5 लाख रूपयों की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा बहू के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाला

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–दहेज में 5 लाख रूपयों की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा बहू के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। इस मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस अफसरों की शरण ली है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसाई बाबा में रहने वाले रतिराम साहू की पुत्री अंजलि साहू ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह इसी साल जनवरी में हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रुपयों की मांग करने लगे तथा इस मांग को लेकर उसके साथ आए दिन मारपीट की जाने लगी। यहां तक कि कई बार ससुराल वालों ने उसे भूखा रखा तथा गैस का पाइप निकाल कर उसे जान से मारने की भी कोशिश की। पिछले दिनों ससुराल वालों ने उसके जेवर छीनकर उसे घर से निकाल दिया। प्रार्थना पत्र में उसने ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।