जिला अस्पताल कालोनी में बीमारी का खतरा घरों में घुस रहा सीवर का गंदा पानी

बरेली:(वसीम अहमद)-बरेली के जिला अस्पताल में जहां एक तरफ साफ सफाई और स्वच्छता के दावे करता है वहीं स्वास्थ विभाग के दावों और व्यवस्था की पोल जिला अस्पताल की कर्मचारी कॉलोनी ने ही खोल कर रख दी है।
दूसरों के शरीर और स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाला विभाग खुद बीमार होता जा रहा है मामला बरेली के जिला अस्पताल कॉलोनी का है जहां चारों ओर गंदगी के अंबार लगे हैं और सीवर लाइन का पानी घरों में घुस रहा है जिला स्तर की पश्चिमी क्षेत्र की कॉलोनी के रहने वाले निवासिनियों ने बताया कि उनके पति रात दिन मरीजों की सेवा करते हैं जब घर में घुसते हैं तो बाहर का संक्रमण और गंदगी लेकर आते हैं ।
जिला अस्पताल के पश्चिमी क्षेत्र की कालोनी में सीवर लाइन का पानी क्वार्टर में घुस रहा है जिससे बीमारी का खतरा बना रहता है, अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, कर्मचारियों द्वारा अनेकों बार लिखित शिकायत दी जाने के बाद भी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई अस्पताल में रहने वाले जब खुद बीमार हो जाएंगे तो मरीजों की क्या सेवा करेंगे किसी समय भी कोई संक्रमण फैलने का खतरा है। जिला अस्पताल के कर्मचारी इस बदबू भरी जिंदगी में गुजर बसर करने को मजबूर है।