ढाबा पर खाना खाने गए ग्राहकों को सलाद मांगना पड़ा भारी

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)– ढाबा पर खाना खाने गए ग्राहकों को सलाद मांगना पड़ा भारी,ढाबा संचालक और कारीगर ने ग्राहकों पर फेंका खौलता हुआ गर्म तेल,गर्म तेल फेंकने से 4 ग्राहक बुरी तरह से झुलसे,पीड़ितों ने आरोपी ढाबा संचालक और कारीगर के खिलाफ दी तहरीर,दोबारा सलाद मांगने पर ग्राहक और ढाबा संचालक में हुआ था विवाद,सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगरिया स्थित पंकज राजपूत ढाबा का मामला।