मौजूदा ग्राम प्रधान ने महिला को घर मे अकेला पाकर महिला से किया बलात्कार

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–मौजूदा ग्राम प्रधान ने महिला को घर मे अकेला पाकर महिला से किया बलात्कार। वही महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा किया दर्ज। पीड़िता को नही मिल रहा इंसाफ। पीड़िता काट रही अधिकारियों के चक्कर। महिला ने लगाया पुलिस पर आरोपियों से हमसाज होने का आरोप। पीड़िता ने पुलिस पर लगाया फैसले का दबाव बनाने का आरोप।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही महिलाओ की सुरक्षा के लाख दावे करते हो लेकिन बिजनौर के शिवाला कला में यह दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। आपको बता दे ग्राम शिवाला कला की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 7 अक्टूबर को सुबह लगभग 11:00 बजे अपने घर पर जैकेट सिल रही थी तभी अचानक मेरे गांव का प्रधान जाबिर पुत्र अब्दुल रशीद मेरे घर में घुस आया और मेरा हाथ जबरन पकड़कर मुझे खींचकर कमरे में बेड पर ले गया और बुरी नियत से बलात्कार करने नियत से मुझे बेड पर जबरन उठा कर डाल दिया मेरे ऊपर लेट कर जबरन मेरे साथ बलात्कार करने का प्रयास करने लगा,मेरी कुर्ती फाड़ दी और मेरी छाती भी पकड़ी और मेरी सलवार का नाडा भी तोड़ दिया और सलवार भी फाड़ दी मेरे द्वारा शोर मचाने पर जाबिर ने चाकू से मुझ पर वार कर दिया, चाकू मेरे बाएं हाथ की भुजा पर लगा मेरे द्वारा काफी जोर से शोर मचाने पर शहाबुद्दीन पुत्र बाबू खान और शमीम अहमद पुत्र निसार अहमद आदि आ गए बाद में इन व्यक्तियों को आता देखकर ग्राम प्रधान गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया, पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 452, 354 (ख) 376, 511, 324, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन थाना शिवाला कला पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान जाबिर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़ित महिला ने पुलिस से ग्राम प्रधान से हम साज होने का आरोप भी लगाया है।पीड़ित महिला का आरोप है कि मुझे टॉर्चर किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस बार-बार मुझे फैसला करने का दबाव भी बना रही है। पीड़िता ने बताया कि अभी तक ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिसकी शिकायत उनके द्वारा पुलिस उप महानिदेशक मुरादाबाद से भी की गई है, लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है पीड़िता ने आला अधिकारियों से इंसाफ दिलाए जाने की मांग की है। वही चाँदपुर सीओ सुनीता दहिया ने थाना प्रभारी शिवाला कला को जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है।