August 10, 2025

बाग में आम तोड़ रहे दम्पति को दबंगों ने पीटा, पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

 बाग में आम तोड़ रहे दम्पति को दबंगों ने पीटा, पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)–फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बक्सपुर गांव निवासी पूनम देवी पत्नी प्रदीप कुमार विगत 31 मई को शाम 05 बजे अपने गांव स्थित अपने आम के बाग में आम तोडने गई थी। जहाँ पर गांव की ही वीरेन्द्र पुत्र सुदीन हमारे आम की बाग में आया और मुझे ही धमकी देते हुए बाग में न घुसने की बात कही। जब मैंने कहा कि यह मेरे पति की पुस्तैनी बाग है आपसे क्या लेना देना है ? इतने में दबंग वीरेन्द्र भद्दी-भद्दी गाली देने लगा। और कहा यहाँ आम क्यो तोड़ रही है।

जिस पर मैंने कहा तुम कौन होते हो हमें हमारे ही आम की बाग से आम तोडने से मना करने वाले तो विरेन्द्र ने मेरे बाल पकडकर नीचे गिरा दिया और जब मैने शोर किया तो मेरी आवाज सुनकर मेरे पति बीच बचाव करने आए तो इतने में विरेन्द्र अपनी मां सुमन देवी पत्नी सुदीन, पिता सुदीन पुत्र श्रीपाल व अपनी बहन सरोज पुत्री सुदीन के साथ मिलकर मुझे व मेरे पति प्रदीप कुमार पुत्र मेवालाल को भी भद्दी-भद्दी गालियां देकर लात घूसो व लाठी डण्डे से बुरी तरह मारा पीटा जिससे मुझे और मेरे पति को हाथ, पैर, पेट व मुंह में काफी चोटे आई।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय चौकी प्रभारी आरोपियों से मिले हुए हैं और हम लोगों को पुलिस चौकी में बुलाकर प्रताडित करते है।मेरी शिकायत पर कार्यवाही करने के बजाय आरोपियों के बचाव करने में लगे हुए हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in