कुछ तो है न्यूज नेटवर्क की स्पेशल पर सुलगता देश

लखनऊ:(पूजा सिंह)–नमस्कार मैं हूँ पूजा सिंह ,स्वागत है आपका कुछ तो है न्यूज़ नेटवर्क की स्पेशल रिपोर्ट में देश में विकास और तरक्की हो,सम्पन्नता हो ऐसा सभी चाहते हैं ,देश खुशहाली के रास्ते पे चले ये सपना भी देखते हैं लेकिन देश का युवा वर्ग ये सपना कहीं न कहीं खुद के लिए भी देखता है कि पढाई लिखाई पूरी करने के बाद उसे नौकरी मिलेगी,रोज़गार मिलेगा ,जिससे वो अपने और अपने परिवार के सपनों को भी पूरा कर सकता है।
ऐसे में वो अपनी उमीदें देश की सरकार से लगाता है कि सरकार नौकरियां निकालेगी और उन्हें सरकारी रोज़गार मिलेगा जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा ,वो अपने परिवार को भी सुरक्षित कर पायेंगे, अब सवाल ये उठता है कि क्या ऐसा सोचना ,सपने देखना ,सुनहरे भविष्य की कल्पना करना क्या गलत है ? अगर ऐसा करना गलत है तो भविष्य के सपने बुनना बेमानी है और अगर गलत नही है तो फिर ये आक्रोश क्यों ,सड़कों का प्रदर्शन क्यों ,ये हिंसा ,ये आगजनी क्यों ,
देश का युवा अचानक से अग्निपथ पर क्यों चल पड़ा क्योंकि सर्कार जिस अग्निपथ योजना के तहत देश के युवाओं को अग्निवीर बनाने का आप्शन दे रही है वो युवाओं को समझ में नहीं आ रहा है ,उन्हें अपना भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है।
इसलिए सड़कों पर उतर आये बेरोजगार युवा ,बरसो से ये उम्मीद लगाये बैठे कि एक दिन उन्हें उन्हें सेना में सरकारी नौकरी मिलेगी लेकिन सरकार उन्हें केवल चार साल के लिए नौकरी देकर उनके जीवन से खिलवाड़ करना चाहती है इसी बात से नाराज़ देश के विभिन्न छेत्रों में युवाओं ने आगजनी और प्रदर्शन किया खास तौर पर बिहार के कई इलाकों से हिंसात्मक प्रदर्शन की ख़बरें मिली।
आइये अब जानते हैं कि आखिर वो योजना है क्या जिसके लिए इतना बवाल हो रहा है वर्तमान सर्कार अग्निपथ के नाम से 17 से 21 साल तक के नौजवानों के लिए सेना में चार साल के लिए भर्ती होने के लिए ये स्कीम लेकर आई है जिसमे बारहवी पास और फिजिकली फिट लोगों का चयन किया जायेगा ,चयनित अभ्यर्थी अग्निवीर कहलायेंगे जिन्हें 6 महीने की ट्रेनिंग दी जायेगी और मात्र 4 साल सेना में कम करने का अवसर दिया जायेगा 30 हज़ार से लेकर 40 हज़ार के बीच तन्खवाह व अंन्य सुविधाएँ दी जायेगी ,इसके बाद 25% लोगों को ही आगे 15 साल के लिए काम करने दिया जायेगा बाकी लोग बाहर किए जायेंगे उन्हें सर्कार की तरफ से 12 लाख रु एक मुश्त मिलेंगे जिस पर कोई टैक्स नही होगा ,बाकी 75% लोगों का क्या होगा इसपर सर्कार का कहना है कि अगर आगे कहीं ये लोग aply करते हैं तो इन्हें नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी।
अब प्रशन ये है कि क्या ये चार सालों की नौकरी इन युवाओं के भविष्य के लिए किसी सुरक्षा की गारंटी है ,क्या आगे किसी सरकारी विभाग में इन्हें नौकरी मिल पायेगी अगर हाँ तो फिर हंगामा क्यों ? अगर नहीं तो फिर इनके भविष्य और भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों ? हर तरफ से नुकसान किसका है ?
अब अगर बात करें राज्य सरकारों की तो जहाँ जहाँ पर बीजेपी की सर्कार है वो इसे पूर्ण रूप से अपना समर्थन दे रहे हैं फिर चाहे वो उत्तर प्रदेश हो ,मध्य प्रदेश हो या फिर आसाम ,उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने तो ट्वीट करके युवाओं से अपील भी की है कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है इसलिए किसी के बहकावे में न आयें ,अब सोचने वाली राज्य सरकार को ये क्यों लग रहा है कि इन युवाओ को कोई बहका रहा है क्या इनको कोई बहका सकता है ,क्या इनको अपना भला बुरा नही दिख रहा।
बहरहाल इसका विरोध अब तेज़ होता दिखाई दे रहा है बिहार ,उत्तरप्रदेश ,हरियाणा में भी अब नौजवान इस अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतर आयें हैं ,इस पर बहुत ही गंभीरता से विचार करने की ज़रूरत है सरकार को क्योंकि सड़कों पर प्रदर्शन ,आगजनी ,पथराव ,हिंसा के साथ साथ कई सालों से सेना में जाने की तैयारी कर रहे नौजवानों ने अब आत्महत्या भी करणी शुरू कर दी है ,कई जगहों से कुछ नौजवानों के फांसी लगा लेने की दुखद घटना की खबर सामने आई है ,अब इस हद तक निराशा हो चुकी हैं बेरोजगार नौजवानों में उन्हें अब ये रास्ता चुनना पड़ रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ,अग्निपथ पर चलकर अग्निवीर बनने का ये रास्ता वाकई अग्निपथ साबित हो रहा है।
केटीएच न्यूज़ के माध्यम से हम अपने दर्शकों से ये अपील करना चाहते हैं कि हिंसा,आक्रोश और आत्म हत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है इसलिए हर परिस्तिथि में विवेक से काम लें और संयम बनाये रखें