March 16, 2025

जिला अस्पताल की अनिमित्ताओं की खबरें दिखाने से बौखलाया अस्पताल का संविदा डॉक्टर, जनपद के चार पत्रकारों पर अभद्र टिप्पड़ी से जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, एक सैकड़ा पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

 जिला अस्पताल की अनिमित्ताओं की खबरें दिखाने से बौखलाया अस्पताल का संविदा डॉक्टर, जनपद के चार पत्रकारों पर अभद्र टिप्पड़ी से जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, एक सैकड़ा पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)- महोबा में पत्रकारों पर जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉक्टर द्वारा की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी व निराधार शिकायतों के विरोध में महोबा के पत्रकारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।

जिसके चलते संयुक्त मीडिया क्लब के बैनर तले इकट्ठा हुए एक सैकड़ा पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई । ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग कर रहे पत्रकारों ने कहा कि यदि पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ किया जाएगा तो पत्रकार आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे और बड़ा आंदोलन महोबा में होगा ।

दरअसल आपको बता दें कि महोबा जिला अस्पताल में बरती जा रही अनियमितताओं की खबरों को पत्रकारों प्रमुखता के साथ दिखाया गया था जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की। जिला अस्पताल में टेली मेडिसिन के पद पर संविदा में तैनात डॉक्टर आरपी सिंह की ड्यूटी मरीज देखने की न होने के बावजूद भी उसके द्वारा अस्पताल की इमरजेंसी और ओपीडी में बैठकर जबरन मरीज़ों को बाहर की दवा लिखी जाती रही जिसकी ख़बरों की कवरेज पर सीएमओ और सीएमएस ने संज्ञान लेकर आरोपी डॉक्टर को नोटिस देकर फटकार लगाई। इसी से बौखलाए डॉक्टर ने जिले के चार पत्रकारों पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पड़ी कर पुरे पत्रकार समाज को अपमानित किया गया। जिसके विरोध में पूर्व में सीएमओ को मामले की लिखित शिकायत पत्रकारों ने की थी। इसके बाद से बौखलाए डॉक्टर ने निराधार बेबुनियाद आरोप लगाए। जिससे महोबा जनपद के पत्रकारों में आक्रोश पनपने लगा है। यही वजह है कि संयुक्त मीडिया क्लब के बैनर तले इकट्ठा हुएएक सैकड़ा पत्रकारों ने आज कलेक्ट्रेट में हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। संयुक्त मीडिया क्लब के जिला अध्यक्ष भगवानदीन और तहसील अध्यक्ष बृजेंद्र दिवेदी के नेतृत्व में इकट्ठा हुए पत्रकारों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है।

हाथों में तख्तियां लेकर पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की और पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाए जाने से नाराज पत्रकारों ने आरोपी डॉक्टर आरपी सिंह के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। पत्रकारों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए तीन सूत्रीय मांगों में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और बर्खास्त करने की मांग की गई है। संगठन के जिला अध्यक्ष भगवानदीन ने कहा कि पत्रकार इमानदारी से परमार्थ का काम कर रहे हैं। जिला अस्पताल में बरती जा रही अनिमित्ताओं और डॉक्टर आरपी सिंह की मिल रही शिकायतों पर अधिकारियों की कार्यवाही की खबर चलाये जाने से बौखलाए डॉक्टर ने पत्रकारों पर निराधार आरोप लगाने शुरू कर दिए और अभद्र टिप्पणी उसके द्वारा की गई। जिससे पूरे पत्रकार समाज में आक्रोश पनपा है। मजबूरन पत्रकारों ने सड़क पर उतरकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर डाली।

संगठन के तहसील अध्यक्ष ब्रजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि जिस डॉक्टर को टेली मेडिसन के पद पर रखा गया जिसे मरीजों का इलाज करने की मनाही है इसके बावजूद भी उसके द्वारा जबरन इमरजेंसी और ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखकर बाहर की दवा लिखी जाती है। मरीजों का आर्थिक शोषण उक्त डॉक्टर आरपी सिंह द्वारा किया जा रहा है। अब जब पत्रकारों ने अस्पताल में हो रही अनिमित्ताओं की खबरों को उठाया तो पत्रकारों की आज़ादी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई भी खिलवाड़ संयुक्त मीडिया क्लब बर्दाश्त नहीं करेगा। इस लड़ाई को आर पार लड़ा जाएगा। जरूरत पड़ी तो मंडल स्तर, प्रदेश स्तर के पत्रकारों को इकट्ठा कर आंदोलन भी होगा। पत्रकारों के साथ- साथ आरोपी डॉक्टर द्वारा ब्राह्मण समाज, ठाकुर समाज, हिन्दू धर्म, साधु संतों व आरआरएस सहित बीजेपी के मंत्रियों पर भी अभद्र भाषा की टिप्पड़ी करने से अन्य समाज के लोगों में नाराजगी है । वहीँ इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि सही जांच कर पत्रकारों के साथ न्याय होगा। इस मौके पर संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड प्रभारी इरफान पठान , अजय अनुरागी, दीपक बाजपेई,नानू ज़ुबैर अहमद, जयप्रकाश द्विवेदी, आसिफ, रविन्द्र मिश्रा, वहीद अहमद, शांतनु सोनी, अनीस मंसूरी, भरत त्रिपाठी, अर्जुन मिश्रा, अफसार, गुलाब सिंह, मुजीब खान, अखिलेश सोनी, इमरान खान, राजा राघवेंद्र सिंह, शारिक नवाज रमेश कुशवाहा सहित एक सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in