March 15, 2025

कांग्रेस पार्टी ने प्रेसवार्ता कर प्रशासन पर लगाये मतदान न करने देने के गम्भीर आरोप

 कांग्रेस पार्टी ने प्रेसवार्ता कर प्रशासन पर लगाये मतदान न करने देने के गम्भीर आरोप

सहारनपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता काशिफ खान:–सहारनपुर निकाय चुनाव 2023 में प्रथम चरण में हुए मतदान को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता और महापौर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा (एडवोकेट) की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस। सहारनपुर जिला पुलिस प्रशासन पर लगाया चुनाव में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का बड़ा आरोप! कांग्रेस प्रत्याशी की मानें तो चुनाव हुआ ही नहीं प्रशासन ने जबरदस्ती गुंडई के बल पर मुस्लिम इलाकों में मुसलमानों को वोट डालने नहीं दिया। पुलिस वाले मुस्लिम वोटरों की बीएलओ द्वारा दी गई पर्ची को चेक कर रहे थे और आईडी चेक करके लोगों को वहां से भगा रहे थे, साथ ही मौके पर स्केनर भी लगाया गया था मुस्लिम इलाकों में जहां पर मुस्लिम मतदाताओं के आधार कार्ड को स्कैन किया जा रहा था जो सरासर गलत था। निकाय चुनाव को लेकर के कांग्रेस पार्टी अब कोर्ट जाएगी, कांग्रेस पार्टी के लोगों ने मांग की है कि निकाय चुनाव दोबारा से कराए जाएं और इन चुनाव को निरस्त किया जाए।

प्रदीप वर्मा (कांग्रेस मेयर प्रत्याशी)
चौधरी मुज़फ्फर अली (जिलाध्यक्ष, कांग्रेस)
चौधरी मुज़फ्फर अली (जिलाध्यक्ष, कांग्रेस)

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in