September 19, 2025
Breaking

कुरावली राजकीय महिला महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय के सभागार का नामकरण किया गया

 कुरावली राजकीय महिला महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय के सभागार का नामकरण किया गया

छात्राए पढ़ लिख कर देश की तरक्की में बराबर का योयोगदान दे :– उपजिलाधिकारी

कुरावली/मैनपुरी:– आज़ादी की अमृत महोत्सव की श्रखला में आज दिनाक 13 अगस्त 2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय कुरावली, मैनपुरी में सभागार का नामकरण उपजिलाधिकारी कुरावली के द्वारा सम्पन कराया गया। शासन के आदेशानुसार आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस स्वतन्त्रा दिवस को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसके तहत इस सप्ताह को स्वतन्त्रा सप्ताह के रूप में मनाया गया जिसकी श्रखला वत तीसरे दिन महाविद्यालय की सभागार का नाम स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी श्री जतिन्द्र नाथ दास के नाम पर श्री जतिन्द्र नाथ दास सभागार रखा गया, जिसका उदघाटन उपजिलाधिकारी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की श्रखला को गति देते हुए उपजिलाधिकारी ने माँ सरस्वती को पुष्प चढ़ाते हुए दीपप्रज्वल किया। जिसके बाद श्री जतिन्द्र नाथ दास के चित्र को पुष्प समर्पित कर नमन किया। जिसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसी कार्यक्रम की श्रखला में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के प्रोफेसरों व प्राचार्य डॉ संतोष कुमार और अंत मे एस डी एम योगान्तर त्रिपाठी ने छात्राओं को संबोधित किया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।

क्या कहा एस डी एम ने संबोधन में

एस डी एम योगान्तर त्रिपाठी ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि ज़िंदगी मे पढ़ाई बहुत अहम है। आप सभी अच्छे से पढ़े जिससे आने वाले समय मे किसी पर निर्भर न रहना पड़े। अपने पैरों पर खड़े हो कर देश की तरक्की में बराबर का योगदान दे। जिसके बाद छात्राओ का हौसला बढ़ाते हुए कहा मुझे अपना बड़ा भाई मान कर कभी भी कोई दिक्कत आए तो बाता देना। आपकी समस्याओ के लिए में हमेशा आपके साथ हु। तो वही एक उदाहरण देते हुए बोले कि बाबा साहब ने कहा था कि अगर किसी समाज की स्थिति जननी हो तो उनकी महिलाओ की स्थिति देखो जिसका सीधा संदेह है कि महिलाओं का भी पढ़ा लिखा होना अति आवर्शक है। मन लगा कर पढ़े जिससे आपको किसी सहारे की ज़रूरत न पड़े।

महाविद्यालय की शिक्षकों ने बढ़ाया छात्राओ का हौसला

प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने एस डी एम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस अमृत महोत्सव सप्ताह के अवसर पर 11 अगस्त को वृक्षा रोपड़ कार्यक्रम, 12 अगस्त को खेल प्रतियोग्यता और आज सभागार का नाम कारण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे महाविद्यालय के सभी शिक्षक व छात्राओ ने पूरा योगदान दिया। तो वही मौजूद डॉ० अंजना जादोन ने अपने संबोधन में छात्राओ को हर घर तरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। जिसके बाद उन्होंने स्वतन्त्रा सैनानी श्री जितेन्द्र नाथ दस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओ को उनके द्वारा आंदोलनों और क्रांतिकारी कार्यो को छात्राओ के बीच रखा। जिसके बाद डॉ० निधि मिश्रा ने इस मोहत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि भारत की आज़ादी को 75 वर्ष पूरे हो चुके है। जिसके लिए हम सबको इस महोत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए। तो वही मौजूद एस डी एम को विद्यालय की समस्याओं से भी अवगत कराया, जिसमे सफाई कर्मचारी, विद्यालय के बाहर अतिक्रमण और छात्राओ की वित्तिय सहायता पर ध्यान आकर्षित किया। जिसपे एस डी एम ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

Bureau