March 15, 2025

विद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान जापानी मॉडल का पालन करते हुए किया गया श्रमदान

 विद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान जापानी मॉडल का पालन करते हुए किया गया श्रमदान

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–जनपद के गंजडुंडवारा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय खडुईया में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें एआरपी हिना खातून ने विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा सफाई के लिए जापानी मॉडल का पालन करते हुए श्रमदान किया गया। विद्यालय में छात्रों और अभिभावकों को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया गया। छात्रों को बताया गया कि विद्यालय की साफ-सफाई में वह अपना भी योगदान दें अपने विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने में सहायता करें क्योंकि यह हमारा परम कर्तव्य है कि हम अपने विद्यालय भवन को साफ-सुथरा रखें जिससे तमाम बीमारियों से छुटकारा मिल सके व अच्छी सेहत और आदतों का जीवन पर्यंत विकास हो क्योंकि आज हमारे विद्यालयों में जो यह छोटे-छोटे बच्चे हैं वही हमारा भविष्य है वही हमारे राष्ट्र का भविष्य है विद्यालय की साफ-सफाई में एआरपी हिना खातून, प्रधानाध्यापक इम्तियाज, सहायक अध्यापक हितेश कुमार, पुष्पेंद्र, शिक्षामित्र अंजना पांडे, व अनीता सहित समस्त विद्यार्थियों ने अपना योगदान दिया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in