कोहरे की चादर में लिपटा शहर और गांव, मौसम ने ली करवट बदले अपने मिजाज, जगह जगह जले आलाओ

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)– मौसम के बदले मिजाज ने ओढ़ी कोहरे की चादर, बढ़ी सर्दी से लोग हुए परेशान, सर्दी से बचने के लिए लोगो ने अलाओ का लिया सहारा, मौसम के बदलते मिजाज ने एक दम से कोहरे के साथ सर्दी बढ़ा दी है, वही लोगों का रोड पर चलना दूभर हो गया है, विजबिलिटी हुई कम सड़को पर चलने वाले सभी वाहनो की रफ्तार हुई धीमी, रोडो चलने वाले वाहनों को दिन में भी लाइटों का लेना पड़ रहा सहारा, तापमान गिरने के साथ बढ़ी ठंड और ठिठुरन, वही जिला प्रशासन द्वारा मुख्याला में जगह जगह अलाव का प्रबंध किया गया है।