कप्तान ने अपनाए सख्त तेवर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–झांसी में दबंगों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले में घायल एक युवक की आज एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना को लेकर शुरू से ही पुलिस की लापरवाही उस समय सामने आना शुरू हो गई थी, जब पुलिस ने इस संगीन घटना का मुकदमा साधारण मारपीट की धाराओं में दर्ज कर लिया था। पुलिस की कार्यप्रणाली तथा युवक की मौत से आक्रोशित होकर परिजनों ने नर्सिंग होम के बाहर लाश सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तथा भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। यह पूरा मामला महानगर के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करारी का है। यहां रहने वाले लल्लू परिहार ने बताया कि उसके पुत्र पंकज परिहार की गांव के ही कुछ दबंग युवकों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। 11 सितंबर को जब पंकज गांव की ओर लौट रहा था, तभी रास्ते में दबंगों ने उसे घेर लिया और लाठी, सरियों तथा डंडों से प्राणघातक हमला कर दिया। हमलावरों से बचने के लिए पंकज पंचायत भवन की ओर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसे स्कूल के पास फिर घेर लिया और सिर में एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे वह मरणासन्न होकर वहीं गिर पड़ा। उसे मृत समझकर दबंग मौके से भाग निकले। घायल अवस्था में पंकज को उपचार के लिए महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के निकट संजीवनी नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने साधारण मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इधर, नर्सिंग होम में उपचार के दौरान आज सुबह पंकज ने दम तोड़ दिया। पंकज की मौत से परिजन आक्रोशित हो उठे और उन्होंने लाश को नर्सिंग होम से बाहर निकाल कर सड़क पर रख दिया। इससे वहां पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर नगर क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया किसी तरह से परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। इस पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए हैं।