September 19, 2025
Breaking

दबंगों ने खेत में सो रहें किसान को लाठी डंडों से मारपीट कर छोड़ा

 दबंगों ने खेत में सो रहें किसान को लाठी डंडों से मारपीट कर छोड़ा

झांसी /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–पूँछ झाँसी खेत पर सो रहे किसान को लाठी डंडों से मारपीट कर छोड़ा मरणासन्न पीड़ित के दौनो हाथ व एक पैर तीन जगह से टूटा शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी सेरसा निवासी राकेश पुत्र दशराई ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए गया हुआ था रात्रि में वही पर सो गया जबकि नरेश पुत्र तेजराम खेत पर पानी देख रहा था तभी ग्राम के ही महेश, बीरसिंह उर्फ डॉक्टर, हरिकेश, तथा चंद्रशेखर ने मुझे जगाया और गंदी गालियां देने लगे जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक उन चारों ने पीड़ित पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया था और मरणासन्न अवश्था में खेत में छोड़कर भाग गए थे तभी पास ही छिपे नरेश ने आकर पीड़ित के फोन से यूपी 112 को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया जहाँ से उसे झाँसी रिफर कर दिया पीड़ित की मारपीट से एक पैर व दौनो हाथ टूट गए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 325, 323, 504 में पंजीकृत कर मामले की जांच आरम्भ की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in