September 19, 2025
Breaking

खेत की पैमाइश कराने को लेकर दबंगों ने की मारपीट चाकू से किया हमला

 खेत की पैमाइश कराने को लेकर दबंगों ने की मारपीट चाकू से किया हमला

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–लेखपाल द्वारा खेत की पैमाइश कराये जाने की रंजिश में आरोपियों ने घर में घुसकर गाली गलौज लाठी डंडो तथा चाकू टकोरे से किया हमला आरोप हमलावरों के बागी तेवर देख क्षेत्रीय लेखपाल मौके से फरार पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पीडित के अनुसार बार बार तहरीर बदलबाये जाने के बाबजूद मुकदमा दर्ज नही जानकारी के अनुसार शमशाबाद कस्बा घटिया पुर निवासी चांद अली पुत्र शौकत अली ने खेत की पैमाइश कराए जाने को लेकर प्रशानिक अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था।

अधिकारियों ने क्षेत्रीय लेखपाल को पैमाइस किये जाने के आदेश दिए थे लेखपाल द्वारा 16 जून 2022 को कस्बा में मौके पर खेत की पैमाइश कराई गई पीडित के अनुसार जिस बक्त पैमाइस की जा रही थी उस वक्त बो घर पर नहीं था घर में उसकी पत्नी पुत्री गजाला यासमीन पुत्र जुनैद था पैमाइश अजान रहमत पुत्र जावेद शमशुल बा अमीररूल पुत्र हारून निवासी उपरोक्त जो हाथों में लाठी डंडे तथा चाकू तथा टकोरा था आरोपियों द्वारा घर मे घुसकर हमला किया गया हमले से पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया वही घर में हो रही मारपीट की घटना को देखकर क्षेत्रीय लेखपाल मौके से फरार हो गया।

आरोप है आरोपियों ने जाते-जाते परिजनों को जानमाल की धमकी दी है पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की आरोप है शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की बजाय बार-बार तहरीर बदलवाई जाती रही मगर समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है।

शमशाबाद थाना पुलिस की कार्यशैली से आक्रोशित पीड़ित न्याय की आस लेकर पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद के दरबार में गया जहां शिकायती पत्र के जरिए न्याय दिलाने की मांग की सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक की आवाज द्वारा पीड़ित की तहरीर को गंभीरता से लेकर संबंधित कार्यों को जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Bureau