August 13, 2025

2 दिन से गायब युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

 2 दिन से गायब युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के मोहल्ला पन्नागंज निवासी सुनील (28 वर्षीय) पुत्र केसर देव भैंसों का कारोबार करता था सुनील 2 दिन पूर्व अचानक घर से गायब हो गया काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाश करने में जुट गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिजन जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि एक शव छर्रा अड्डा के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था तो परिजन पोस्टमन हाउस पहुंचे जहां सुनील की पत्नी संध्या ने मृतक की शिनाख्त सुनील के रूप में थी घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया मृतक अपने पीछे पत्नी व पांच बच्चे रोते बिलखते छोड़ गया है। परिजन सुनील की मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in