पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह का जन्मदिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया, होनहार छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)- महोबा में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के 91वें जन्म दिवस को शौर्य दिवस के रूप में कल्याण सिंह सेना द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत मौजूद रहे । कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम नेता,समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने पहुंचकर स्वर्गीय कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में पूरे देश में आईईएस में 63वीं रैंक हासिल करने वाले विक्रम राजपूत सहित हाइस्कूल और इंटर में टॉपर करने वाले छात्र- छात्राओं को मंच से सम्मानित किया गया ।यही नहीं इस मौके पर पढ़ेगा महोबा और बढ़ेगा महोबा का नारा देते हुए सभी को शिक्षा में बढ़-चढ़कर आगे आने की शपथ दिलाई ।

दरअसल आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के 91वे जन्मदिवस को कल्याण सिंह सेना द्वारा शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। महोबा शहर के अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता गंगा चरण राजपूत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों सहित सभी तबके के बुद्धिजीवी और समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं द्वारा स्वर्गीय कल्याण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और देश में उनके योगदान को लेकर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में समाज के ही छात्र ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले विक्रम राजपूत के दश में आईईएस में 63 वीं रैंक आने पर उसे सम्मानित किया गया और उसके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर सर्वसमाज ले होनहार छात्र-छात्राओं को भी मंच पर से सम्मानित किया गया है। पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने कहा कि हमारा मकसद पढ़ो महोबा बढ़ो महोबा बनाना है ताकि यहां का हर बच्चा शिक्षा अव्वल आकर में सिविल सर्विस में सके आ गया सके और कामयाब हो इसको लेकर शिक्षा की अलख जागने की मुहिम चलाई जाएगी। सभी ने इस मौके पर स्वर्गीय कल्याण सिंह को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।