August 14, 2025

बाइक सवार खड़ी कार से टकराया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया

 बाइक सवार खड़ी कार से टकराया हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया

शमशाबाद/फर्रूखाबा:(विशाल शर्मा)–बाइक सवार खड़ी कार से टकराया हालत गंभीर उधर गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा द्वारा लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर किया भीषण दुर्घटना में बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त कार भी जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निबासी अंकित कुमार श्रीवास्तव पुत्र कमलेश कुमार उम्र 45बर्ष शनिवार की शाम आवश्यक कार्य से फैजबाग से शमशाबाद जा रहा था फैजबाग शमशाबाद मार्ग पर ग्राम मुरहठी के निकट गुजरते समय अनियंत्रित बाइक सवार खड़ी एक कार के पिछबाड़े से जा टकराया इस दुर्घटना में बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही कार भी क्षतिग्रस्त हुई। बताया गया है ।

अनियंत्रित गति से बाइक दौड़ाने वाला सवार हेलमेट लगाए थे इसके बावजूद भी गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई कुछ लोगो ने डायल 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को आने की सूचना दी वहीं कुछ लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची शमशाबाद थाना पुलिस ने घायल बाइक सबार को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शमशाबाद भेजा जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया जहा उपचार जारी था।

Bureau