सुमेरपुर थाने में पकड़ी गई बुलेरो गाडी की थाने के अंदर से गाड़ी की बैटरी हुई लापता
हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)- सुमेरपुर थाने से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है जहां थाने के अंदर खड़ी बुलेरो गाड़ी की बैटरी गायब हो गई है, जी हा थाने के अंदर खड़ी गाड़ी की बैटरी गायब, दो महीने पहले पुलिस ने फर्जी एसडीएम लिखी पकडी थी गाडी, फिलहाल थाने खड़ी गाड़ी की बैटरी चोरी की इस घटना ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए, रिलीज होने के बाद वाहन स्वामी गाडी लेने आया, तो वाहन से गायब मिली बैटरी, सुमेरपुर थाने का मामला।