जिला कारागार के अन्दर होता है जुआ लगाया आरोप

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– जिला कारागार में बहने अपने भाइयों को भाई दोज के मौके पर तिलक करने पहुंची आज भाई दौज के मौके पर सुबह से ही बहनों का आगमन शुरू हो गया था जिसे लेकर जिला कारागार में सुबह से ही व्यवस्थाएं सुचारू कर ली गई थी बहनो ने अपने भाइयों टीका किया और उनकी लम्बी उम्र की कामनाएं की जिला कारागार में बहनों ने उन भाईयों का भी तिलक किया जिनकी बहने नहीं पहुंच सकीं वहीं एक युवक ने जिला कारागार के अन्दर बन्दी बैरिगो के अन्दर जुआ होने का आरोप लगाया जिससे जेल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।