August 9, 2025

फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार


गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)– पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय जमानिया गाजीपुर के कुशल मार्गदर्शन में वांछित/वारण्टी/नकबजनी/लूट के अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.11.2022 को उ0नि0 हरिश्चन्द्र वर्मा मय हमराहियान के तलाश वाँछित अभियुक्त/वारण्टी व रोकथाम जुर्म जरायम में उतरौली नहर पुलिया पर मामूर थे की जरिए मुखबीर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति नाजायज गांजा लेकर भदौरा से रेवतीपुर की तरफ आ रहा है । उपरोक्त व्यक्ति जैसे ही हम पुलिस वालों को उतरौली नहर पुलिया पर देखा भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम भोलानाथ राय पुत्र विरेन्द्र राय निवासी ग्राम रेवतीपुर पट्टी जयन्ती राय थाना रेवतीपुर गाजीपुर बताया । जिसकी जामा तलाशी लिया गया तो हाथ में लिए एक सफेद प्लास्टिक के झोले में कुल 1200 ग्राम गांजा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय़ पर मु0अ0सं0 120/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.भोलानाथ राय पुत्र विरेन्द्र राय निवासी ग्राम रेवतीपुर पट्टी जयन्ती राय थाना रेवतीपुर गाजीपुर

आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 02/2021 धारा 379,411 भादवि थाना रेवतीपुर गाजीपुर
2.मु0अ0स0 3820/17 धारा 379,511 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
3.मु0अ0स0 120/22 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 हरिश्चन्द्र वर्मा
  2. हे0का0 महेश प्रसाद
  3. का0 प्रसून ओझा
  4. का0 मृदुल त्रिपाठी

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in