सरनाम शाह रह० अलैह का 97 वां सालाना उर्स हुआ सम्पन्न

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)-बिसवां तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर स्थित आस्ताना आलिया चिश्तिया दरगाह हजरत सरनाम शाह रह० अलैह का 97 वां सालाना उर्स बड़ी ही धूमधाम से संपन्न हुआ। गुरूवार को उर्स के बाद मेले का आगाज हुआ। इसके बाद कुरआन ख्वानी, कव्वाली, मनकबत व तक़रीर हुयी। शुक्रवार को दिन में जलसे का आयोजन किया गया एवं शाम को गागर का आयोजन किया गया। उर्स के मौके पर लगने वाले लंगर में बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दरगाह के सज्जादानशी मौलाना जमशेद ने बताया कि हर वर्ष 15 व 16 दिसंबर को सालाना उर्स व मेले का आयोजन किय जाता है। इसमें पूरे देश से जायरीन अपनी अकीदत पेश करने आते हैं। उन्होंने बताया कि इस दरगाह से हमेशा एकता व भाईचारे का सन्देश दिया गया है। इसलिए यहाँ हर वर्ग हर धर्म के लोगो का जमावड़ा लगता है। और सबकी मुरादें भी पूरी होती हैं।जायरीनों ने बताया कि यहाँ आकर उन्हें रूहानी सुकून मिलता है व मन की मुरादें पूरी होती हैं।इस मौके पर मौलाना गुलाम कादिर शाहे दीं, एडवोकेट हसीब अख्तर समेत बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे।