प्रदेश सरकार के 100 दिन हुए पूर्ण, जिसके अपसर पर जनता में करेगी योजनाओ का प्रचार

मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:(दिलनवाज)–-प्रदेश सरकार के 100 दिन पूणर् होने के अवसर पर चलायी जा रही जन- कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों, नीतियों एवं निणर्यों एवं विकास की रीति-सबकी जीत के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 07 सांस्कृतिक दलों द्वारा समस्त विकास खंडों में नुक्कड़-नाटक, लोकगीत, लोक नृत्य आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जल संचय, वृक्षारोपण करने के साथ-साथ बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया जायेगा साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा। सूचना निदेशालय द्वारा श्रीमंत युवा उत्थान समिति लखनऊ, श्रीमंत शालोम वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ, श्रीमंत थियेटर आटर् एवं वेलफेयर लखनऊ, श्रीमंत लालधारी एंड विरहा पाटीर् आजमगढ़, श्रीमंत पूजा एंड पाटीर्, कृष्णा लोकगीत पाटीर् तथा अजुर्न सिंह एंड पाटीर् को 04-04 कायर्क्रम आवंटित किये गये हैं।
जिला सूचना अधिकारी ने उक्त दलों को खंण्ड विकास अधिकारी के निदेर्शन में कायर्क्रम आवंटित किये गये हैं। उन्होने बताया कि श्रीमंत युवा उत्थान समिति लखनऊ को विकास खण्ड़ बेवर में 04 कायर्क्रम आवंटित किये गये हैं जबकि श्रीमंत थियेटर आटर् एवं वेलफेयर लखनऊ को विकास खंड सुल्तानगंज में 04 कायर्क्रम, श्रीमंत शालोम वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ को विकास खण्ड़ मैनपुरी में 04 कायर्क्रम, श्रीमंत लालधारी एंड विरहा पाटीर् आजमगढ़ को विकास खण्ड करहल में 04 कायर्क्रम, श्रीमंत अजुर्न सिंह एंड पाटीर् को विकास खंड कुरावली में 04 कायर्क्रम एवं श्रीमंत कृष्ण लोक गीत पाटीर् को विकास खण्ड़ किशनी, जागीर में 02-02 कायर्क्रम, श्रीमंत पूजा लोक गीत पाटीर् को विकास खण्ड़ बरनाहल, घिरोर में 02-02 कायर्क्रम, आवंटित किये गये हैं। ग्रामों का चयन सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी द्वारा कर अपने निदेर्शन में उक्त कायर्क्रम आयोजित करायेंगे। उन्होने बताया कि उक्त दलों को 19 जुलाई तक कायर्क्रम आयोजित करने हैं।