August 13, 2025

थाना प्रेम नगर ने कच्ची शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 थाना प्रेम नगर ने कच्ची शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी के प्रेमनगर थाना को मिली सफलता और 50 लीटर कच्ची शराब एवं 100 लीटर कच्ची शराब बनाने लेहन को किया नष्ट ।आपको बता दें खबर मुखबिर पर थाना प्रेमनगर पुलिस सूचना दी गई कि नयागांव सूरज राज के खेत के पास नाले में कच्ची शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है वही सूचना मिलते ही प्रेम नगर थाना पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर तीन युवक एवं कच्ची शराब बनाने का सामान भागोना ,टंकी ,भट्टी एवं 50 लीटर कच्ची शराब व 100 लीटर कच्ची शराब बनाने का लेहन को नष्ट कर युवकों को किया गिरफ्तार वही जानकारी के अनुसार युवक नयागांव निवासी सुरेंद्र पाल, राजकुमार रैकवार ,और दीपक रैकवार बात गए है।युवको को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वह पकड़ने वाली टीम एसआई देवराज मोर्य,9 न चौकी इंचार्ज कॉन्स्टेबल गोविंद ,राजकुमार पंकज पाल ,उपेंद्र,मुनेश मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in