थाना कुलपहाड़ पुलिस टीम ने 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तार अभियान के अनुपालन में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व उसमें लिप्त तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में थाना कुलपहाड़ प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा गठित की गयी टीम उ0नि0 अवनीश कुमार यादव द्वारा 01 नफर अभियुक्त देवेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र प्रेमनारायण उम्र करीब 38 वर्ष निवासी मु0 हटवारा कस्बा व थाना कुलपहाड़ महोबा को इन्दौरा जाने वाली सड़क से एक झोले में 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 327/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।