August 9, 2025

थाना कुलपहाड़ पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 05 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 थाना कुलपहाड़ पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगा जुआ खेल रहे 05 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध जुआ व सट्टा में लिप्त अभियुक्तों की चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ उमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना कुलपहाड़ प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा गठित की गयी उ0नि0 विनोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी बेलाताल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाते हुये 05 नफर अभियुक्त क्रमशः 1. चन्द्रभान अनुरागी पुत्र बंटेलाल उम्र करीब 36 वर्ष 2. जितेन्द्र अहिरवार पुत्र रघुवीर उम्र करीब 23 वर्ष नि.गण मु. दरेरापुरा जैतपुर थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा 3. नसीम उर्फ कल्लू मंसूरी पुत्र जहूरबक्श मंसूरी उम्र करीब 35 वर्ष नि. मु. वेहननपुरा जैतपुर थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा 4. रहीश पुत्र शहादत उम्र करीब 30 वर्ष नि.मु. मलयाना जैतपुर थाना कुलपहाड जनपद महोबा 5. शहंशाह पुत्र हबीब अहमद उम्र करीब 42 वर्ष नि. नि. मु. वेहननपुरा जैतपुर थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा को थाना/चौकी क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर के पास कस्बा बेलाताल से मय मालफड़ 2470/- रूपये मय 52 अदद ताश पत्ता व जामा तालाशी 1130/- रुपये के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 06/2023 धारा 13 G ACT का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in