थाना कोतवाली महोबा पुलिस टीम ने अवैध तमंचा व कारतूत के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शस्त्र धारक अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी चेकिंग व गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली महोबा प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह द्वारा गठित की गयी उ0नि0 यज्ञनारायण भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग संदिग्ध/व्यक्ति के दौरान अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह पुत्र रामनरेश सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी रतौली पुरवा थाना कोतवाली नगर जिला महोबा जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुये ग्राम थाना मोड़ पर टपरिया के पास बहद ग्राम थाना से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 01/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया ।