August 13, 2025

थाना खरेला पुलिस टीम ने पैरोल से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

 थाना खरेला पुलिस टीम ने पैरोल से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम व क्षेत्राधिकारी चरखारी अजय अग्रवाल के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वाछिंत/वारण्टी अभियुक्तों की गिररफ्तारी अभियान के तहत थानाध्यक्ष खरेला गणेश कुमार द्वारा गठित टीम उ0नि0 अजीतनारायण त्रिपाठी द्वारा पैरोल से फरार 01 नफर अभियुक्त संदीप पुत्र दिनेश उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम धवारी थाना खरेला जनपद महोबा को धवारी तिगैला कस्बा खरेला से गिरफ्तार किया गया । पैरोल शुदा अभियुक्त को गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए उपजिलाकारागार महोबा भेजा गया ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in